अरे इसे पहले की आप सोचे की सच में कोनजुरिंग 2 मूवी से निकल कर ये भूत असल जिंदगी में भी लोगो को डराने के लिए आ गयी है तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि ये डरा तो रही है लेकिन एक प्रैंक था जिसमें तो तरफ के शीशे में दूसरी तरफ एक भूतनी खड़ी थी और जैसे ही कोई शीशे के अंदर देखता वो अचानक से आकर उसको डरा देती। इस भूतनी को ऐसे देखकर कई लोगो की चिंखे निकल गयी लेकिन सबसे मजेदार एक लड़के का रिएक्शन रहा क्योंकि जैसे ही इसने इस डरावनी भूतनी को देखा इसने ना आव देखा ना ताव और पानी की बोतल दे मारी भूतनी के सर पर।
भूतनी भी एक पल को स्तब्ध रह गई और फिर क्या था जब इस लड़के को पता चला की ये एक प्रैंक है तो उसने भूति को पास बुला कर ज़ोर से गले भी लगाया।
अगले पेज पर देखिये वीडियो