इस दौरान मुझे इन जगहों पर बेकार पड़ी गोल्फ स्टिक से साइकिल बनाने का ख्याल आया। इसके बाद मैंने गोल्फ छड़ियों को खरीदना शुरू किया। इससे साइकिल बनाने में कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा।

क्योंकि ये बेहद पतली और हल्की होती हैं जिससे इनको वेल्डिंग के जरिये जोड़ना आसान नहीं था। हमने पाया कि इनको डबल वेल्डिंग के जरिये जोड़ा जा सकता है। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी समय लगा।

इससे साइकिल तैयार होने पर हम यह जानकर चकित रह गए कि यह पूरी तरह काम करने के साथ काफी मजबूत और हल्की है।

 

1 2
No more articles