राजीव ने यह भी बताया कि मूवी पूरी होने के बाद डेनियल सख्त हो गए और मुझे एक ईमेल भेजकर बताया कि सनी क्या नहीं करेंगी। हालांकि, बेडरूम सीन्स में कुछ लव मेकिंग सीन्स भी थे, जिनमें ज्यादा एक्सपोजर नहीं था। लेकिन उन्हें इनपर भी आपत्ति जताई, इसलिए हमने वे सीन भी काट दिए। ये सीन्स सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से कमाई कर सकते थे।

 

1 2
No more articles