‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले आर.माधवन पर तो आज भी लडकियां फिदा है। आर माधवन हमेशा से अपनी चॉकलेट पर्सनेलिटी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि माधवन इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुऐशन कर चुके हैं। इसके आलावा कनाडा में भारतीय राजदूत के रूप में प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। और तो और माधवन को महाराष्ट्र में बेस्ट एनसीसी कैडेट के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है।
कीर्ति सानून बॉलीवुड के लिए नया चेहरा है। आप सभी ने हिरोपंती फिल्म तो देखी ही होगी, जी हां इस फिल्म की मेन एक्ट्रेस ही कीर्ति सानून है जिन्हे आप शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में भी देख चुके हैं। क्या आपको पता है कि कीर्ति सानून भी अपना इंजीनियरिंग करियर छोड़कर बॉलीवुड में आई हैं। कीर्ति सानून ने दिल्ली के जेपी इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स और बीटेक किया है। इन सब के आलावा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, सोनू सूद, वीकि कौशल, बॉलीवुड के बैहतरीन आभिनेताओं में से एक है जो आपना इंजीनियरिंग केरियर को छोड़कर बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनेय कर रहे हैं।
1 2