इतनी जल्दी इतनी मोमबत्तियां तो शायद हाथ वाले लोग भी न जला पाए। एड्रिआन इरेने मैसिआस हर्नांडेज ने यह कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इनके इस काम की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के एशरिटा के नाम पर था। उन्होंने साल 2014 में पैरों से एक मिनट में 7 मोमबत्तियां जलाई थीं। वहीं अपने इस रिकॉर्ड को लेकर एड्रिआन इरेने मैसिआस हर्नांडेज का कहना है कि विकलांगता को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान की तरह से जीने की कोशिश की जाए। उन्होंने अब तक विकलांगता के बारे में सकारात्मक सोच पर कई किताबें भी लिखी हैं।