युवक गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन वे उन्हें कीचड़ में पटक लात-घूंसे चला रहे हैं। बाद में कुछ लोगों के बीच-बचाव करने पर दोनों युवकों की जान बच सकी। नन्नू चारपहिया में खैरकट्टा पिकनिक मनाने जा रहा था। बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ था। ऐसे में पीड़ित युवक साइड नहीं दे पाए। यही बात नन्नू को नागवार गुजरी। पखांजूर टीआई वीएन चुरेंद्र का कहना है पीड़ित पक्ष सामने नहीं आता कार्रवाई करना कठिन है। उधर पूर्व विधायक मंतूराम का कहना है कि पुत्र पर आरोप जानबूझकर लगाए जा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि कानून सबके लिए समान है। यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया है, चाहे वह जो भी हो, पुलिस को विधि सम्मत कार्रवाई करना चाहिए।
1 2