महिला ने शौक के लिए रखे थे तीन प्रेमी, रिश्तेदारों से भी थे अंतरंग रिश्ते

महिला ने शौक के लिए रखे थे तीन प्रेमी, रिश्तेदारों से भी थे अंतरंग रिश्ते

…फिर बना दीपक को मारने का प्‍लान
-25 अगस्त 2016 को अखिलेश और अनिल ने प्रेमिका सपना के साथ दीपक को मारने का प्लान बनाया।
-इससे पहले सपना को पैसों की ज़रूरत थी, इसलिए उसने दीपक के दो और प्‍लॉट बिकवाने की योजना बनाई और वह तैयार भी हो गया।
-इसके बाद उसने दीपक को प्‍लॉट के कागज़ के साथ बड़ागांव में ही बुलाया।
-यहां सपना के साथ उसके दोनों प्रेमी अखिलेश और अनिल भी थे। दोनों को देख दीपक नाराज हुआ और उसका तीनों से विवाद हो गया।
-इसके बाद महिला ने अपने दो अन्य प्रेमियों के साथ दीपक को एक कार से हाइवे पर ले गए।
-जहां दोनों प्रेमियों ने सपना के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
-इसके बाद उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया और शव हाइवे पर ही छोड़ कर फरार हो गए।
जब घटना की जानकारी दीपक के चचेरे भाई को हुई
-इस घटना की जानकारी किसी तरह दीपक के चचेरे भाई संजय को हो गई।
-संजय ने कहा कि उसे दीपक की हत्या के बारे में पता चल गया है।
-दीपक की मौत का राज छिपाने के लिए अनिल और अखिलेश ने सपना के साथ मिलकर संजय की भी चाकू से हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक फरार हो गए।
-हालांकि, घटना की जांच-पड़ताल कर पुलिस एक के बाद एक अपराधी तक पहुंच गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
-दूसरी ओर, महिला के प्रेम संबंधों के चक्कर में अपराध की कहानी सुन सभी दंग रह गए।
1 2 3
No more articles