पंडरी टीआई नाजिर बाटी ने बताया कि दलदल सिवनी वृंदावन गार्डन ए-104 निवासी कुंती देवी जांगडे (49) पति रामदास ने शिकायत 17 मार्च को ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वर्ष 2014 में दिल्ली निवासी नंदलाल भट्ट से उसका परिचय गांव के श्यामलाल मरावी ने कराया था।

इसके बाद पुलिस टीम राजस्थान पहुंची और नंदलाल को धर दबोचा। उसके पास से बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मोबाइल सिम, 5 हजार रुपए नकद बरामद हुआ। कुछ रकम पीड़िता को लौटाने और शेष रकम खर्च होना बताया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाकर कोर्ट में पेश किया गया और पूछताछ करने पुलिस रिमांड पर लिया गया।

नंदलाल भट्ट राजस्थान स्थित अपने गृहग्राम सुजावास, थाना रनोली (सिकर) में छिपकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने जिस बैंक खाते में महिला ने पैसे जमा कराए थे, उसकी डिटेल निकाली तो पता चला कि खाता नंदलाल के नाम से है। पीड़ित महिला के बताए अनुसार चांपा के राकेश सोनी, कमलेश सोनी, मालखरौदा के कुंजबिहारी साहू से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि कुंजबिहारी ने 1.30 लाख, कमलेश ने 1.10 लाख, राकेश ने 1.10 लाख रुपए नंदलाल के खाते में डाला था।

 

1 2
No more articles