सभी बैंक के अपने ई-वॉलेट होते हैं। सायबर एक्सपर्ट भी बैंक के ही ई-वॉलेट का उपयोग करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें सुरक्षा के सभी फीचर जैसे वन टाइम ओटीपी और एसएमएस जैसी सुविधा होती है। ऐसे में मोबाइल फोन चोरी होने या किसी को देने पर भी कोई उसका इतनी आसानी से उपयोग नहीं कर कर सकता।
लोगों को धोखाधड़ी से बचाने वाट्सअप पर जागरुकता के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें एक युवक अपनी महिला मित्र से एक नंबर लगाने का कहते हुए उससे मोबाइल फोन ले लेता है। उसके बाद वह एक कंपनी के एप पर जाकर 50 रुपए उसके ई-वॉलेट से अपने ई-वॉलेट में ट्रांसफर कर लेता है। इसके बाद वह मोबाइल फोन युवती को दे देता है। ऐसा वह इसलिए करके दिखाता है, क्योंकि उसके मोबाइल फोन देने के बाद भी युवती को अपने ई-वॉलेट से चोरी का पता नहीं चलता है।
1 2