उधर, बुधवार को गांव के काफी लोग थाने पर पहुंचे। इन लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि आरोपी अनिल को फांसी की सजा होनी चाहिए।

सात वर्षीय बच्ची पड़ोस में रविवार रात शादी समारोह में डीजे देखने के लिए गई थी। वहां से बच्ची गायब हो गई थी। सोमवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने इस घटना के संबंध में गांव के ही युवक अनिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में उसने बच्ची की हत्या करना कबूल कर लिया है। सिंघावली अहीर थानाध्यक्ष राजेश कुमार भारती के मुताबिक आरोपी अनिल से पूछताछ की जा रही है। उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

1 2
No more articles