महिला थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने नरहट के कस्तूरबा विद्यालय पहुंच कर बंद कमरे में छात्राओं से पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार, छात्राओं ने पुलिस को बताया है कि रात्रि प्रहरी राकेश उनसे कई काम कराता था। पुलिस ने स्कूल के पूर्व संचालक मो. अखलाक गौहर, वर्तमान संचालक व कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, वार्डेन विद्यालक्ष्मी सहित अन्य कर्मियों से भी घटना के बाबत पूछताछ की। हालांकि पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आई विषयों के बारे में खुलकर नहीं बता रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि पूछताछ के क्रम में आरोपों की पुष्टि हुई है।

बताया जाता है कि स्कूल गार्ड ने दलित छात्रा को झाड़ू लगवाने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसकी सूचना छात्रा ने स्कूल प्रबंधन और अपने परिजनों को दी। जिसके बाद उसके परिवार के सदस्य स्कूल पहुंचे और वहां हंगामा किया। तब स्कूल के पूर्व संचालक मो. अखलाक गौहर ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद परिजन छात्रा को घर ले गए। नरहट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि फिलहाल ऑडियो क्लिप के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

 

1 2
No more articles