पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता की मेडिकल जांच करा रही है। आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़िता के भाई की बृहस्पतिवार को आकस्मिक मौत हो गई थी। इस वजह से परिवार में मातम छाया था। परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए गए थे। पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी वहां पहुंच गया।

घर में 13 वर्षीय किशोरी को अकेला देखकर युवक उसे बहला फुसला कर जंगल ले गया और उससे दुष्कर्म किया। किशोरी को बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर आरोपी युवक फरार हो गया। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद जब परिजन घर लौटे तो किशोरी नजर नहीं आई। उन्होंने ग्रामीणों के साथ किशोरी की गांव में तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

1 2
No more articles