सेक्स रैकेट केस में गिरफ्तार दो विदेशी युवतियों से पूछताछ में चौंकाने वाला तथ्य सामने आए हैं। आरोपी युवतियों में एक कजाकिस्तान की है, तो दूसरी उजबेकिस्तान की। कजाकिस्तान की युवती के पास गुड़गांव से बना आधार कार्ड भी है। वहीं, दोनों युवतियों के पास न तो पासपोर्ट हैं और न ही वीजा। ऐसे में दोनों इंडिया कैसे आईं, यह बड़ा सवाल है। पुलिस ने आधार कार्ड को लेकर प्रॉजेक्ट मैनेजर से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद युवती पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जाएगा।

आशियाना गेस्ट हाउस का मैनेजर विक्रम सोशल मीडिया पर कस्टमर को युवतियां दिखाता था। सोशल मीडिया से ही फोटो भेजे जाते थे। इसके बाद रेट तय होता था। मामला तय हो जाने पर युवतियों को गेस्ट हाउस में कॉल करके बुला लिया जाता था। मैनेजर के मोबाइल से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। तीन मंजिले से इस गेस्ट हाउस में पुलिस को तीन भारतीय लड़िकयां भी मिलीं। सभी युवक और युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पता चला कि कई माह से यह धंधा चल रहा था।

 

1 2 3
No more articles