एसबीआइ हीरापुर शाखा (धनबाद) के मुख्य प्रबंधक जेपी ठाकुर का कहना है कि जब खाताधारी एटीएम के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट निकालता है तो उसमें राशि के पूर्व वैसे खाते में माइनस का निशान दिखता है जिसमें लेनदेन को लेकर अनावश्यक गतिविधि हो रही हो। ऐसे खाता को संदेह के आधार पर होल्ड कर दिया जाता है। इसमें राशि जमा तो होती है पर निकासी नहीं होती।
इस बारे में हैदराबाद पुलिस के निर्देश पर खाता को सील किया गया है। मामले की जांच के बाद खाता फिर से चालू किया जाएगा। पप्पू ने बताया कि उसे इस राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह शुक्रवार को गांडेय थाना में आवेदन देने पहुंचा, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।
1 2