नक्सल ऑपरेशन के सहायक पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल ने बताया कि एंटेलिजेंस को सूचना मिली थी की जनताना सरकार की अध्यक्ष और एरिया कमेटी की सदस्य लखे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसे 15 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह अगले ही दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई फिर जब उसे 18 सितंबर को दोबारा भर्ती कराया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक कुआकोंडा, अरनपुर और किरंदुल थाने में एक दर्जन से ज्यादा अपराध लखे के नाम दर्ज हैं। अरनपुर के बुरगुम की रहने वाली लखे 14 साल की उम्र से ही नक्सली संगठन से जुड़ गई थी। उसने नाट्य मंटली से संगठन में अपना सफर शुरू किया और बाद में उसे जनताना सरकार की अध्यक्ष बना दिया गया था।

1 2
No more articles