मृतका के परिजन तथा गवाहों से पूछताछ पर जो तथ्य आए उनकी तस्दीक में पाया गया कि मृतका के दूर के एक रिश्तेदार गुड्डू उर्फ छबिलाल पिता गिरधारी पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पचेडा थाना कोतरारोड की पहचान संदेही के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया वह चौकाने वाला था। आरोपी के अनुसार मृतका की शादी से पहले ही उसके साथ शादी का प्रस्ताव परिजन को भेजा था, लेकिन जमीन जायदाद कम होने से मना कर दिया।
उसके बाद मृतका की ग्राम आमगांव में शादी हो गई। कुछ समय बाद मृतका उसे फोन कर बार बार बहाने से बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने की जिद करने की और दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए। 15 नवम्बर की रात्रि मृतका के बुलाने पर आमगांव पहुंचे छबिलाल ने देखा कि वह तय समय तक नही पहुंची।परस्पर संबंध स्थापित कर लेने के बाद जब आरोपी ने मृतका से अन्य किसी व्यक्ति से संबंध की बात पूछी तो वह मुकरने लगी। तो मृतका से उसका मोबाइल चेक करने मांगा और उसकी सहमति से उसके दोनों हाथ पीछे उसकी ही साड़ी से बांध कर पूछने पर आरोपी को लगा कि मृतका कहीं चिल्ला न दे और आसपास के लोग न आ जाए। यह सोच उसने मुंह पर गमछा रख कर दबा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्घ धारा 302 के तहत अपराध कायम कर रिमांड में जेल दाखिल करा दिया है।विवाहिता की अवैध संबंध के चलते ही उसकी गला दबाकर हत्या किया है। आरोपी उसका दूर के रिश्तेदार व प्रेमी ही निकला। जिससे गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।