मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। डीडी नगर क्षेत्र की तलाकशुदा सिंगर ने आर्यन अग्रवाल नामक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने सिंगर से मेट्रो मोनियल साइट पर संपर्क किया। उसने खुद को आर्यन अग्रवाल बताया और सिंगर को वारंगल बुलाया।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को देश के छह अन्य शहरों में इसी तरह के फ्रॉड का पता चला है। गोंदिया, राजस्थान और इंदौर में आरोपी को वांटेड बताया गया है। पुलिस उन स्थानों पर संपर्क करने में जुटी है। आरोपी आर्यन को रियल का रिकी बहल कहा जा रहा है। फिल्म रिकी बहल में इस नाम का किरदार ऐसा ही था। वह अलग-अलग शहरों में जाकर पति को छोड़ चुकी महिलाओं से ठगी करता था।
शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि आरोपी ने रायपुर आने के बाद अपनी कुलदेवी के नाम पर हलवाई लाइन से जेवर खरीदवाए। सिद्धिविनायक मंदिर या तनोट के मंदिर में लड़की वालों की तरफ से चढ़ावे की रस्म जरूरी बताकर पैसे ठगे।