हालात बिगड़ता देख मौके पर पीएसी की टुकड़ी बुलाकर अराजक लोगों पर बल प्रयोग किया गया। दोनो पक्षों की ओर से इतना भारी पथराव हुआ कि चार लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात काबू होने पर पुलिस ने पूरे इलाके में एहतियातन तीन प्लाटून पीएसी तैनात कर दी। इस बीच आस-पास के लोगों के घरों में भी सन्नाटा छा गया। लोग दीपावली की खुशियां छोड़ घरों में दुबक गए।
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि किसी पक्ष से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। माहौल बिगाड़ने को वाले लोगो को चिंहित कर लिया गया है। पुलिस अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी। और बवाल में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
1 2