आदर्श मसाला फैक्ट्री के मालिक नितिन गुप्ता अपर बाजार के निवासी हैं। उन्होंने 22 अक्टूबर 2016 को रातू थाने में काड संख्या 229/16 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि मेन रोड के चर्च कांप्लेक्स स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति ने ही अपने साढ़ू मनोज को उनकी फैक्ट्री में रखवाया था। वहां मनोज चार वर्षो तक काम किया। वहां हेराफेरी के आरोप में नितिन ने उसे पकड़ा था, लेकिन माफी मांगने और पैसा वापस करने का वादा करने पर उसे छोड़ दिया था।

फैक्ट्री मालिक नितिन को जब उसने रुपये नहीं लौटाए तो उन्होंने रुपये देने का दबाव बनाया। इस दौरान मनोज फैक्ट्री से लाखों रुपये का माल विभिन्न डीलरों के नाम पर निकाला और दूसरे व्यवसायी को कम दामों में बेच डाला। आरोपी मनोज ने डीलरों के नाम पर फर्जी रसीद जमाकर 15 लाख रुपये का बकाया दिखा दिया। जबकि, पूरे रुपये लेकर वह फरार हो गया।

1 2 3
No more articles