आनन फानन में पंडित को बुलाया गया और गांव के मंदिर में ही शादी करा दी गई । बिना लगन और बिना बाराती के दोनों की शादी हुई । करवा चौथ की शाम जब सुहागिन महिलाएं चांद का दीदार कर अपने पति की लंबी उम्र की दुआएं कर ही थीं, यह जोड़ा सात फेरे ले रहा था।
1 2
आनन फानन में पंडित को बुलाया गया और गांव के मंदिर में ही शादी करा दी गई । बिना लगन और बिना बाराती के दोनों की शादी हुई । करवा चौथ की शाम जब सुहागिन महिलाएं चांद का दीदार कर अपने पति की लंबी उम्र की दुआएं कर ही थीं, यह जोड़ा सात फेरे ले रहा था।