गोरखपुर के कैथवलिया में ग्राम प्रधान को चुनावी रंजिश के चलते उनके दुश्मनों ने गोलियों से भूना दिया। 43 वर्षीय ग्राम प्रधान अवधेश यादव अपने भाई दुर्जन यादव के साथ गांव के ही एक समर्थक की जमीन से जुड़े मामले के निपटारे के लिए पंचायत गए थे। पंचायत के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे तभी घात लगाकर बैठे गुंडों ने ग्राम प्रधान की बाइक देखते ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों की चलाई गोली से प्रधान के भाई दुर्जन और समर्थक मोती भी घायल हो गए। हमलावर जब प्रधान की मौत होने की बात से आश्वस्त हो गए तभी वहां से भागे। पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
1 2