राधेश्याम ने पास जाकर देखा तो बोरी में कुछ बंधा हुआ दिखा। इसके बाद वह भयभीत हो गया और तुरंत डायल 100 पर सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर नगर निरीक्षक अवधेश कुमार शैषा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और एसएफएल टीम को सूचना दी। एसएफएल की टीम भी कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
शव के पीएम के बाद डॉक्टर माधवी राय ने बताया कि युवती का नसबंदी ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के निशान भी पेट पर मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद युवती शादीशुदा हो सकती है। पीएम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

बुधवार को हाईवे के समीप मिली अज्ञात युवती के शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इसके बाद दिन भर लोग युवती के शव मिलने के बारे चर्चा करते देखे गए।

 

1 2 3
No more articles