रोशनी क्षेत्र के गांव चबूतरा की 25 वर्षीय महिला पति के साथ खालवा आई थी। यहां वह बाइक खरीदने के बाद किस्त जमा करने आए थे। सोमवार शाम को लौट रहे थे तो खालवा से लगभग पांच किमी दूर ग्राम कालाआम खुर्द के पास उनकी बाइक पांच-छह लोगों ने रोक ली।

बाइक की चाबी निकालकर कुछ आरोपी महिला को घसीटते हुए पास ही खेत में ले गए। वहां उसके साथ गैंग रेप किया गया। इस दौरान पति के पास रखे 20 हजार रुपए भी लूट लिए गए। बताया जाता है कि इस दौरान महिला का पति सड़क से गुजरने वाले लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा।

 

 

1 2
No more articles