इसके बाद से उसके ससुर गिरीश झा, सास मीना झा, जेठ अंकित झा, जेठानी मोनिका झा और ननद निधी झा आए दिन उसे प्रताड़ित कर शादी में कम दहेज मिलने की बात कहकर प्रताड़ित करते हैं।

जब उसने और रुपए लाने से इंकार किया, तो उसके ससुराल वालों ने उसके पिता को फोन कर बुलाया और धमकी दी कि यदि दहेज नहीं दिया, तो अपनी बेटी को वापस अपने घर ले जाओ।

 

1 2
No more articles