इतना सुनते ही युवक घबरा गया। कथित महिला डीएसपी ने उसे 20 हजार रुपए लेकर कंट्रोल रूम बुलाया। इतना सुनकर घबराए हरीश ने इस घटना की जानकारी अपने परिचित के युवक को दी। उसने विशेष टीम के एएसआई हेमंत आदित्य से संपर्क किया। एएसआई श्री आदित्य ने हरीश वर्मा को कॉल किया। इस बीच उसके पास कथित डीएसपी का 10 से 12 कॉल आ चुका था। लिहाजा एएसआई श्री आदित्य ने उन्हें पकड़ने की योजना बनाई। उन्होंने युवक को रकम देने के लिए तैयार होने की बात कही और उनके बताए अनुसार जगह पर जाने के लिए कहा। कथित महिला डीएसपी ने उसे पुलिस पेट्रोल पंप के पास बुलाया।

साथ ही कहा कि वह एक आरक्षक को भेज रही है, जिसे रकम दे देना। पुलिस पेट्रोल पंप के पास पहुंचने के लिए युवक तैयार हो गया। इससे पहले ही विशेष टीम के सदस्य भी पुलिस पेट्रोल पंप के पास पहुंच गए। जैसे ही नीली बत्ती में सवार युवक पहुंचा। हरीश ने उसे 20 हजार रुपए दे दिए। इतने में विशेष टीम के सदस्यों ने जीप सवार युवक को पकड़ लिया। फिर उसे पूछताछ के लिए सिविल लाइन थाने ले जाया गया।

1 2 3
No more articles