दूसरी ओर फरार पति दानिश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मकान मालकिन और दानिश के नया टोला, खगौल चिकटोली समेत अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम ही पत्नी को मायके से विदा करा कर अपने साथ ले गया था। परिजनों को शव फुलवारी-खगौल मुख्य मार्ग स्थित सबजपुरा मोड़ के पास मिला। मृतका के गले पर नाखून के निशान हैवानियत को बयां कर रहे थे।
वहीं, कुछ ही दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक, बीएमपी-16 के पास मृतका का दुपट्टा और दानिश का फटा शर्ट गिरा हुआ था। मौके पर पहुंची मृतका की मां शहजादी खातून, पिता वाली अहमद समेत पूरा परिवार विलाप करने लगे। फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस हत्यारे पति के मामा साहेब और दोस्त छोटू समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस घटना के बाद से फरार पति ऑटोचालक दानिश की तलाश में छापेमारी कर रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि थाने से सबजपुरा मोड़ की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर ही है।