पीड़िता के पिता ने बताया कि लड़की चंदरिया स्थित अपने घर से सिलाई सेंटर को जाती थी, इसी दौरान गया शहर में रहने वाले चचेरे भाई ने उसे फोन किया था कि उसके पिता और भाई मेरे गया शहर स्थित लॉज में ठहरे हैं और तुम्हें बुला रहे हैं।
इसके बाद लड़की परिजनों से मिलने के मकसद से गया गई। लॉज में उसने पिता को नहीं पाया तो उसे कुछ शक हुआ और वापस जाने लगी। किंतु चचेरे भाई ने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।