इसी दौरान दुष्यंत सिन्हा वहां आया और यहां से बस नहीं मिलेगी, मैं तुम्हें माकड़ी छोड़ देता हूं कहकर अपनी बाइक में बैठकार खमडोढगी के एक मुर्गी फार्म में ले गया। वो बोला एक बार तो दिखा दो और उसने छेड़छाड़ की व मोबाइल से फोटो खींच लिया था। वह युवती को ब्लेकमेल करने लगा था। 27 अक्टूबर 2016 को पैसा मांगने के लिए दुष्यंत आमाबेड़ा पहुंचा था, जहां युवती ने उसे 80 हजार रुपए देने की बात कही है।

लोहत्तर क्षेत्र निवासी एक पीड़ित युवती ने एक मार्च को पुलिस थाना कांकेर में कोकपुर निवासी दुष्यंत सिन्हा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उसने बताया था कि मोबाईल पर उसकी फोटों लेकर आरोपी ने उससे अस्सी हजार रूपए भी वसूले हैं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 384 व 354 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया था। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि आरोपी युवक दुष्यंत सिन्हा के खिलाफ अपराध पंजीबद्घ किया गया था और उसकी तलाश की जा रही थी, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

1 2
No more articles