पुलिस ने बताया कि ग्रेजुएट होने के बाद रतना नौकरी की तलाश करने लगा। लेकिन, पैसों की भूख ने उसे अपराध की दुनिया में कदम रखने पर मजबूर कर दिया। काली कमाई के गोरखधंधे के लिए वह तरह-तरह के फर्जी तरीके अपनाने लगा, साथ ही चोरियां भी करने लगा। इतना ही नहीं उसने फिल्म प्रोड्यूसर को भी आईआरएस ऑफिसर बनकर लाखों रुपये का चूना लगाया था। इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।