वो इन महिलाओं के की उम्र, उनके शहर और लुक को लेकर सवाल करता था। नासिर की ऑनलाइन सर्फिग हिस्ट्री की जांच में पता चला है कि वो घंटों इंटरनेट पर सेक्स गुलाम के बारे में सर्च करता था साथ ही उनकी तस्वीरें और वीडियो देखता रहता था।
पत्नी ने सबसे पहले पकड़ा
एटीएस के अधिकारियों की माने तों नासिर की पत्नी ने सबसे पहली उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उसका विरोध शुरू किया। जब उसने अपनी पत्नी की बातों को तवज्जों नहीं दी तो वो अपने ससुर के पास पहुंची और शिकायत की। जांच टीम का दावा है कि आतंकी संगठन आईएस ने अपना भर्ती के अलावा आतंकी वारदातों का तरीका बदला है। उनका ऑनलाइन प्रॉपगैंडा इतना प्रभावी है कि कोई पढ़ा लिखा और समझदार व्यक्ति भी उनके संपर्क में आकर प्रभावित हो सकता है।
आईएस ने बदला तरीका
आईएस के काम करने के तरीके को काफी समय से स्टडी कर रहे एक अधिकारी के अनुसार वो अपने शिकार पर लगातार नजर रखते हैं, इंटरनेट पर उसकी पसंद और नापसंद पता करते हैं। अगर उसका धर्म के प्रति ज्यादा रुझान है तो उसे धार्मिक साहित्य पढ़ने को दिया जाता है जो बदले हुए अर्थ और मनगढ़ंत अनुवाद के साथ आता है।