जब इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने आरोपी दोनों बच्चे के परिजनों से किया तो उल्टे मामले को गलत ठहराकर पीड़िता के मां की पिटाई कर दी। बाद में पीड़िता के मां ने महिला थाने में दोनों आरोपी बच्चे और उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस ने मामले पर त्वरित करवाई करते हुए दोनों आरोपी नाबालिग स्कूली छात्र और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपने भैया के मोबाइल में व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो खुद देखा और अपने दोस्त को भी दिखाया। जिसे देखकर दोनों छात्रों ने दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया।