प्रेमिका ने इंजीनियर समझकर आरोपी को अपने पर्सनल फोटो और पासवर्ड शेयर किए। इसके बाद आरोपी ने प्रेमिका के फोटो उसे और कर्मचारियों को ई-मेल से भेज दिए। कपिल के मुताबिक, इससे प्रेमिका नाराज हो गई और उनसे रिश्ता तोड़ दिया। वहीं, कंपनी ने कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाल दिया। आरोपी विपिन ने पुलिस को बताया लड़की की जानकारी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिली थी।
इस पर उसने साइट पर अभिषेक कुलकर्णी नाम से प्रोफाइल बनाई और युवती को मैसेज भेजे थे। बात बढ़ने पर लड़की के फेसबुक अकाउंट से कपिल की जानकारी ली थी। उसने लड़की से इमोशनली ब्लैकमेल कर पैसे मांगे। जब उसने मना किया तो दोनों में झगड़े हो गए।
गुस्से में आकर उसने लड़की के फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए थे। वहीं पुलिस को आरोपी के 14 बैंक अकाउंट्स का पता चला है। वह इनके ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाल रही है। पुलिस को उसके गिरफ्तार होने के बाद कई शहरों से उसके द्वारा किए फ्रॉड की जानकारी मिल रही है।