5. स्त्री जो बुद्धिमान हो और सांसारिक घटनाओं के बारे में जानकारी रखती हो। उसका शिक्षित होना समाज और उसके परिवार के विकास को सुनिश्चित करता है।
6. जो स्त्री अपने से बड़ों का सम्मान करती हो साथ ही अपने किसी भी काम के लिए बड़ों की राय लेती हो और उनके ज्ञान को अपने और परिवार के भलाई के लिए इस्तेमाल करती हो।
7. जिन स्त्रियों के भाई बहन होते हैं उन में बहुत धैर्य होता है। वे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करती हैं साथ ही उनमें रिश्तों के प्रति सम्मान रहता है।