कुछ अच्छे भूत भी होते हैं, वो किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाते। एक साल से छोटे बच्चों के भूत फ़रिश्ते माने जाते हैं। भूत दो तरह के लोगों को ही दिखते हैं, एक तो वो जिनके वो ज़्यादा करीब होते हैं और दूसरे वो जिन्होंने उनका बुरा किया होता है। अगर आपको इन बातों पर विश्वास नहीं है तो आपको पता होना चाहिए कि दुनिया के सबसे बुद्धिमान इंसान आइंस्टीन ने भी ये माना था कि वाकई में भूत होते हैं।