कोई और भी आपके साथ कमरे में रहता है तो अपना बिस्तर दरवाजे के नजदीक रखें। दीवारों का रंग गहरा नहीं होना चाहिए। पीला, गुलाबी रंग शुभ माना जाता है। काले रंग के कपड़े और दूसरी चीजों का इस्तेमाल कम करना चाह‌िए। आपको अपना बिस्तर इस तरह रखना चाहिए कि सोते समय पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में हो। सोने के इस सबसे महत्वपूर्ण नियम की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

ज‌िन कमरों में एक से अध‌िक दरवाजे हों उस कमरे में शादी योग्य लड़कों को सोना चाह‌िए। ज‌िन कमरों में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो, उन कमरों में नहीं सोना चाह‌िए। कई कमरे ऐसे होते हैं, जहां से किरणें लटकी हुई दिखाई देती है। ऐसे कमरे में नहीं सोना चाहिए। अगर आप ऐसे कमरे में सोएंगे तो शादी में देरी होती जाएगी।

 

1 2
No more articles