दीपावली से पहले होती है कार्तिक कृष्ण द्वादशी, जानिए कैसे करें पूजा

दीपावली से पहले होती है कार्तिक

माता यशोदा ने श्री कृष्ण का शृंगार करके गोचारण के लिए तैयार किया था । पूजा-पाठ के बाद गोपाल ने बछड़े खोल दिए । यशोदा ने बलराम जी से कहा कि बछड़ों को चराने दूर मत जाना और कान्हा को अकेला मत छोडऩा, देखना यमुना के किनारे अकेला न जाए । गोपालों द्वारा गोवत्संचारण की पुण्यतिथि को इसीलिए पर्व के रूप में मनाया जाता है । यह पर्व पुत्र की मंगल-कामना के लिए किया जाता है । इसे पुत्रवती स्त्रियां करती हैं । इस पर्व पर गीली मिट्टी की गाय, बछड़ा, बाघ तथा बाघिन की मूर्तियां बनाकर पाट पर रखी जाती हैं तब उनकी विधिवत पूजा की जाती है ।

1 2
No more articles