सफ़ेद रंग भारतीय ज्योतिष में चंद्रमा और शुक्र का प्रतिनिधित्व करता है, स्वभाव से यह शान्ति का प्रतीक है। सफ़ेद रंग के वाहन प्रत्येक व्याक्ति के लिए शुभ रहता है। किन्तु जिन व्यक्तियों का चन्द्रमा या शुक्र खराब स्थिति में हो उन्हें सफ़ेद वाहन नहीं खरीदना चाहिए।
नीला रंग ज्योतिष में शनि ग्रह से सम्बन्ध रखता है और शनि लोहे का कारक माना जाता है, कहा जाता है कि यदि शनि शुभ हो तो मालामाल कर देता है और यदि शनि अशुभ हो तो कंगाल कर देता है। ज्योतिष के अनुसार नीले रंग का वाहन भी अत्यधिक सावधानी से खरीदना चाहिए।