यौनेच्छा
महिलाओं की आदत होती है बिस्तर के गद्दों के नीचे कोई कागज या सामान रखने की। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसी महिलाओं की यौनेच्छा में कमी होने लगती है।
समतल लकड़ी
समतल लकड़ी से बना पलंग बहुत फायदेमंद होता है, इसके ऊपर सोने वाले व्यक्ति को नींद बहुत अच्छी आती है और यह वंश वृद्धि में भी सहायक होता है। साथ ही साथ यह पति-पत्नी के संबंधों को भी मधुर बनाता है।
यौन दुर्बलता
पलंग के बीच अगर गैप आता है तो यह वास्तु के लिहाज से सही नहीं माना जाता। इससे संबंधों में दरार पड़ने की संभावना रहती है और ऐसे बिस्तर पर सोने वाले व्यक्ति के भीतर यौन दुर्बलता, मधुमेह आदि बीमारियों की संभावना प्रबल हो जाती है।
संतान
जिस बिस्तर पर आप सो रहे हैं, उसका गद्दा अगर रुई से बना है तो ना सिर्फ इससे अच्छी नींद आती है बल्कि शारीरिक संबंधों के प्रति भी रुझान बढ़ता है। ऐसा माना जाता है जो लोग रुई से बने गद्दे पर सोते हैं उनकी संतान भी स्वस्थ होती है।