alien-animal-2

एक वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये कोई एलियन नहीं बल्कि एक बर्फीले इलाके में रहने वाला भालू है। वहीं इसे भारत में नहीं बल्कि मलेशिया में पकड़ा गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बीमारी के कारण इस बर्फीले भालू के शरीर से बाल गायब हो गए हैं। भालू के शरीर पर बाल ना होने की वजह से इसे एलियन बताकर लोगों को गुमराह करना आसान हो गया।

मैसेज के जरिये फैलाई गई इस अफवाह में सबसे बड़ा झूठ ये भी है कि ये इंसानों को खा रहा है, जबकि ऐसे भालू फल-सब्जियों को अपना निवाला बनाते हैं और कभी-कभार भूख के कारण छोटे जानवरों को भी अपना शिकार बनाते हैं। डर के कारण ऐसे भालू इंसानों से तो दूर ही रहते हैं, तो उन्हें खाने का तो सवाल ही नहीं उठता है।

1 2
No more articles