हालांकि आपको ये बता दें कि छिपकली अपनी महिला साथियों को रिझाने के लिए चटक रंग में खुद को बदल देती हैं। तो आइए हम आपको बताते है कि आखिर ये फोटो सोशल मीडिया पर कैसे छाई । दरअसल, एक रिटायर बायोलॉजी टीचर जैनीफर गोल्ड अपनी छुट्टियां बिताने अफ्रीका गई थीं, सुबह जब वह वॉक पर गईं तो उसकी नजरें एक चीज पर जाकर टिक गई।
पास जाने पर उन्होंने एक छिपकली को देखा जिसका शरीर लाल और नीले रंग का था। इससे पहले लोगों ने कभी इस तरह की छिपकली नहीं देखी थी। महिला ने तुरंत ही इस छिपकली की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
1 2