इसके प्रवक्ता क्लेयर अब्राम्स ने बताया कि जब हम उस जगह पर पहुंचे तो देखा कि कुत्ता वाकई में बेहद मुश्किल में था और उसकी मौत कभी भी हो सकती थी। कुत्ते को देखकर लग नहीं रहा था कि वह बच पाएगा। ऐसे में हमने उसकी बॉडी पर चिपके टार को वेजीटेबल ऑयल के जरिए निकाला, जिसके बाद उस कुत्ते की जान बच सकी।आपको बता दें कि, एनिमल एड अनलिमिटेड एक ऐसा हॉस्पिटल और सैंक्चुअरी है, जो सड़कों पर घायल जानवरों को बचाने का काम करता है।
इसका ऑफिस राजस्थान के उदयपुर में है। अब तक इस संस्था ने सड़कों पर घायल 1 हजार से ज्यादा जानवरों को बचाया है। क्लेयर का कहना है कि डेडिकेशन की वजह से हम उसे बचाने में सफल रहे, वाकई में ये किसी चमत्कार से कम नही था।
1 2