इन मेढकों की लंबाई 12 से 16 मिलीमीटर के बीच है। अबतक मेढकों की जितनी भी प्रजातियों के बारे में जानकारी है, उनमें सबसे छोटे आकार वालों में ये चारों प्रजातियां भी शामिल हैं।
सबसे छोटे आकार है मेढक का खिताब फिलहाल पापुआ न्यू गिनी की एक प्रजाति के नाम है, जिसकी लंबाई केवल 8 मिलीमीटर होती है। सारे अध्ययनों के बाद यह साफ हो गया कि ये चारों नई प्रजातियां हैं और इनके बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी।
1 2