सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक मधुमक्खी का है। दावा किया गया है कि एक इंसान ने जब इसकी जान बचाई तो इसने हाथ हिलाकर उसको थैंक्स कहा। न्यूजीलैंड के शख्स डायलन जेरमाइन ट्राएज ने यह वीडियो फेसबुक पर डाला है, जिसके बाद कई दूसरे लोगों ने भी इसे शेयर किया है। वीडियो में मधुमक्खी एक सूरजमुखी के फूल पर बैठी है और एक इंसान उसके सामने हाथ हिलाता है। ऐसा लगता है कि मानो मधुमक्खी ने भी जवाब में अपना हाथ हिलाया। ट्रायज ने पोस्ट में लिखा है, ”अभी अभी अपने ग्रीनहाउस में एक मधुमक्खी को पानी की बाल्टी में गिरने से बचाया। फिर उसे सूखने के लिए सूरजमुखी पर रख दिया। उसने इस बात की काफी तारीफ की है।
1 2