ये चींटियों का गोला इस मजबूत और लचीला होता है की उसको चाहे कितना ही दबाया जाये या पानी मे डाला जाये वो डूबता नहीं ना ही टूटता है।
एक दूसरे सी चिपके रहने की वजह से चींटियों का ये गोला बाढ़ में भी जिंदा रह जाता है। देखिये इस वीडियो में कैसे रिसर्च के दौरान खतरा महसूस होने पर ये चींटियां एक झुंड में आ गई और एक गोलानुमा आकृति बना लिया कई बार कोशिश की गयी इन्हे तोड़ने की, डुबाने की, हवा के प्रेशर से उड़ाने की लेकिन ये चींटियां हर बार कठिन परिस्थियों में भी बच गई। चींटियां एक झुंड में काम करती हैं छोटी सी दिखने वाली चींटी असल में बहुत शक्तिशाली होती है।
अगले पेज पर देखिए वीडियों कैसे ये नन्ही- नन्ही चींटियां कठिन परिस्थियों में भी एकजुट रहकर मुसीबत का सामना करती हैं।