पश्चिम बंगाल में एक ऐसा रसगुल्ला बनाया गया हैं, जिसका वजन तकरीबन 8 किलो हैं, इसका डायमीटर 2 फीट है। पश्चिम बंगाल के नादिया ज़िले के फुलिया इलाके में यह बड़ा रसगुल्ला बनाया गया हैं। रोचक बात तो यह हैं कि इस रसगुल्ले को 5 लोगों की टीम ने मिलकर बनाया हैं और इसे बनाने में 5 घंटे का समय लगा।
फुलिया के लोगों का दावा है, कि रसगुल्ले का आविष्कार उन्हीं के यहां हुआ था, अब तो वहाँ के लोग यह भी मानने लगे हैं कि ‘हाराधन मयरा’ नाम के व्यक्ति ने वहां रसगुल्ले को पहली बार बनाया था। सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस विशाल रसगुल्ले को देखने के लिए लोगों कि भीड़ जूट रही हैं। रसगुल्ले को बनाने वाली टीम कि माने तो इसे बनाने में 6 किलो छेने का इस्तेमाल हुआ और इसमें 150 किलो चीनी कि खपत हुई। वहाँ के लोग यह भी दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यहाँ बनाई गयी यह रसगुल्ला दुनिया का सबसे बड़ा रसगुल्ला है।