सुंदरता में चार-चांद लगाने वाली आंखें देती हैं बीमारियों को दावत। सुंदर दिखना किसे पसंद नही है भला। आज के दौर में हर इंसान सुंदर दिखना चाहता है। किसी भी इंसान की सुंदरता अधिकतर उसकी आंखों से होती है। आंखों की जब बात हो तो नीली आंखें सबसे पहले हमें याद आ जाती है क्योकि नीली आंख वाले लोग आम लोगो के मुकाबले अधिक सुंदर दिखते हैं।
अगर आपकी है नीली आंखे तो हो जाइए सावधान क्योकि नीली आखें सुंदरता के साथ खतरनाक बीमारी भी दे सकती है। जी हां पड़ गए ना आप भी असमंजस में, दरअसल एक शोध में यह पाया गया है कि जिन लोगो की नीली आंखें या फिर हरी आखें होती है उन लोगो में कैंसर का खतरा अधिक पाया जाता है। 50 साल से अधिक उम्र के लोगो में इसका खतरा ज्यादा पाया जाता है। खासतौर पर जिनका रंग गोरा हो।
आखों का कैंसर यानि की यूवियल मेलोनोमा वैसे तो कम ही लोगो में पाया जाता है लेकिन नीली आंख वाले लोगो के लिए यह होने वाली परेशानियो का आधार बन सकता है। ऐसे लोगो को धूप से बचना चाहिए और आंखो की परेशनियों को नजरअंदाज ना करते हुए आंखो का अधिक ध्यान रखना चाहिए।