नोकिया फ्लैगशिप का सबसे चर्चित मोबाइल 3310 का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। नोकिया 3310 फीचर स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने इसे भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में इस फोन की कीमत 3310 रुपये रखी है।
नोकिया 3310 फीचर फोन चार अलग-अलग कलर में उपलब्ध है। जिनमें ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और येलो, मैटे फिनिश के साथ डार्क ब्लू और ग्रे शामिल हैं। इंटरनेशनल लॉन्च इवेंट में HMD ग्लोबल ने वादा किया था कि इस फोन को भारत में दूसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा और कंपनी ने अपना वादा पूरा कर दिया है। नोकिया 3310 (2017) के अलावा भारत में नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च होंगे।
HMD ग्लोबल के भारत के उपाध्यक्ष अजय मेहता ने बताया- एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन बातें करें, टेस्ट्स सेंड करें, फोटो खींचे, अपनी जेब में आसानी से फिट हो जाने वाले फोन में FM रेडियो और MP3 का आनंद लें। नए अवतार वाला नोकिया 3310 आपके चहरे पर मुस्कान भरने आ गया है। इसमें वो सब है जो आपको याद है, हालांकि इसे एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ फिर से पेश किया गया है। तो अगर आपको एक शानदार बैटरी लाइफ वाला फीचर फोन चाहिए तो नोकिया 3310 भारत में एक बार फिर से आ गया है।