बाहुबली का फीवर हर तरफ सिर चढ़ कर बोल रहा है। बॉलीवुड के तीनों खानों की कमाई को इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। प्रभास को 6000 शादी के ऑफर आ गए हैं और लोग इस फिल्म के सितारों की हिस्ट्री, जियोग्राफी, सिविक्स सब निकालने में लगे हुए हैं। इस फिल्म ने दुनिया भर में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का नाम ऊंचा किया है। लोग अभी तक इस फिल्म की बातें कर रहे हैं और देश के बड़े सिनेमाघरों से अभी तक यह फिल्म उतरी नहीं है। अभी भी लोग इसके टिकट खरीद रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी बड़ी फिल्म है और आने वाले समय में दूसरी किसी भी फिल्म को इसका रिकॉर्ड तोड़ने में खासा मशक्कत करनी पड़ेगी।
भारत में एक असली बाहुबली ने जन्म ले लिया है। इसका जन्म भुवनेश्वर में हुआ है। असल में हम बात कर रहे हैं इस शहर के चिड़ियाघर नंदन कानन की। यहां एक नन्हे बाघ का जन्म हुआ है जिसका नाम बाहुबली रखा गया है। यहां घूमने आए लोगों को भी यह बात बहुत आकर्षित कर रही है। यह किरदार अब आने वाले कई सालों तक इस चिड़ियाघर से जुड़ जाएगा और लोग जब-जब यहां घूमने आएंगे तो इस फिल्म को जरूर याद करेंगे।