शरीर के देखभाल के लिए हम बॉडीवॉश का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में बॉडीवॉश बहुत सारे scents में उपलब्ध है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप घर पर ही कुछ घरेलू सामान का इस्तेमाल करके होम मेड बॉडीवॉश बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताएंगे कैसे खुद ही तैयार करें नेचुरल बॉडीवॉश।

नीम बॉडीवॉश
हमारी स्किन के लिए नीम बेहद फायदेमंद होता है। इस बात से हम सभी अच्छे से परिचित हैं। नीम हमारी स्किन को संक्रमण से बचाता है। साथ ही चेहरे पर होने वाले पिम्पल्स और ऑइली स्किन ट्रीटमेंट को साथ साथ त्वचा से जुड़ी और परेशानियों में भी काफी मददगार है। वहीं इसके बॉडीवॉश के भी अनेक फायदे हैं। यह त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है।

इसे बनाने के लिए आपको नीम लीफ एक्सट्रेक्ट की 10 बूंद, 6 कप डिस्टिल्ड वाटर, शेया बटर सोप, आधा कप नारियल तेल, 1 बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले(मिट्टी) और लेवेंडर एसेंशियल ऑयल। अब इसे बनाने के लिए सबसे पहले बटर सोप के छोटे टुकड़े कर, ब्लेंडर का इस्तेमाल कर पाउडर बना लें। अब एक बर्तन में डिस्टिल्ड वाटर और साबुन मिला लें और हल्की आंच साबुन के पिघलने तक पकाएं। साबुन के पिघलने के बाद उसमें नारियल का तेल मिलाएं। आखिर में बेंटोनाइट क्ले मिलाकर पेस्ट बना लें। आखिर में मिश्रण के ठंडा हो जाने पर इसमें लेवेंडर एसेंशियल आयल मिला लें।

नारियल बॉडीवॉश

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कोकोनट ऑयल से बना बॉडीवॉश भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए 2 कप कास्टाइल सोप (लिक्विड), 3 बड़े चम्मच नारियल का तेल, 1 कप गुलाब जल और थोड़े से लेवेंडर एसेंस ऑयल की जरूरत है। इसे तैयार करने के लिए सभी चीजों को अच्छी तरह से आपस में मिला लें और आपका बॉडी वॉश तैयार हो जाएगा।

शहद बॉडीवॉश
शहद हमारी स्किन के लिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर है। इस से बॉडीवॉश बनाना भी काफी आसान है। इसके लिए आधा कप कास्टाइल सोप(लिक्विड), एक चौथाई कप शहद, नारियल तेल एक चौथाई कप और थोड़े से एसेंस ऑइल की जरूरत है। इसे बनाने के लिए शहद, नारियल के तेल और एसेंस ऑयल को ब्लेंडर में अच्छे से मिला लें। ब्लेंड हो जाने के बाद मिश्रण में साबुन मिला लें। आखिर में मिश्रण को बोतल में डालकर अच्छे से हिलाएं ताकी आपका बॉडीवॉश तैयार हो जाए।

No more articles