टाइटेनिक में जि़ंदा बची महिला का कोट सवा करोड़ रुपये में हुआ नीलाम , टाइटेनिक जहाज की प्रथम श्रेणी की एक परिचारिका का रोएंदार कोट नीलामी में डेढ़ लाख पौंड (करीब सवा करोड़ रुपये) में बिका है।परिचारिका ने इस कोट को साल 1912 में टाइटेनिक के डूबने के दौरान पहन रखा था। इस कोट के 80 हजार पौंड में बिकने का अनुमान लगाया गया था।
बेनेट का 1974 में 96 की उम्र में निधन हो गया। वह चालक दल की सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाली महिला सदस्य थीं। उन्होंने यह कोट 1960 के दशक में अपनी भांजी को दे दिया था। बेनेट परिवार ने इसे 1999 में बेच दिया। इस कोट की शनिवार को नीलामी की गई।
द टेलीग्राफ के अनुसार, अपने पहले सफर पर निकला टाइटेनिक जब हिमखंड से टकराकर डूबना शुरू हुआ, तब माबेल बेनेट नाइटड्रेस में थीं। उस समय वह 33 साल की थीं। टाइटेनिक के डूबने से डेढ़ हजार से ज्यादा यात्रियों व क्रू सदस्यों की मौत हो गई थी। बेनेट ने ठंड से बचने के लिए जीवन रक्षक नाव पर बैठने से पहले अपना लंबा रोएंदार कोट पहन लिया था।